Sunday, July 31, 2011

बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम

जय श्रीराम


ॐ हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबलः । रामेष्टः फालगुनसखः पिंगाक्षोSमितविक्रमः ।।
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशनः । लक्ष्मणप्रादाता च दशग्रीवस्यदर्पहा।।
द्वादशैतानि नामानि कपीन्द्रस्य महात्मनः । स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च यः पठेत् ।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत् ।

बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम :
  1. ॐ श्री हनुमते नमः - Bhakta Hanuman, Who has a cleft in the chin
  2. ॐ अञ्जनी सुताय नमः - Who is the son of Devi Anjani
  3. ॐ वायुपुत्राय नमः - Who is the son of Vayu Deva
  4. ॐ महाबलाय नमः - Who possess great strength
  5. ॐ रामेष्ठाय नमः - Who is devoted to Shri Rama
  6. ॐ फाल्गुण सखाय नमः - Who is the friend of Arjuna
  7. ॐ पिंगाक्षाय नमः - Whose eyes are yellow or reddish-brown
  8. ॐ अमितविक्रमाय नमः - Whose valour is immeasurable or boundless
  9. ॐ उदधिक्रमणाय नमः - Who has crossed the ocean
10. ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः - Who removed the sorrow of Devi Sita
11. ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः - Who is the giver of life to Shri Lakshmana
12. ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः - Who destroyed the pride of ten-headed Ravana

* प्रातकाल सो कर उठते ही जिस अवस्था में इन बारह नामों को 11 बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है !
* नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है!
* दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मीवान यानी धनवान होता है!
* संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखो से तृप्त होता है!
* रात्रि को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति की शत्रु पर जीत होती है!
* उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों को निरन्तर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओ से एवं आकाश – पाताल से रक्षा करते हैं!
* लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से
कभी ‍सिरदर्द नहीं होता. गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है. भोजपत्र पर लिखने के काम आने वाला पेन नया होना चाहिए.
* हनुमान जी का खास मंत्र
श्री हनुमंते नम:
अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं।
दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं।
रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि।



आहुति की विधि :- नामों में चतुर्थी विभक्ति जोड़कर प्रणव लगाकर हवन करना चाहिए |
लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गोघृत से आहुति दें | जैसे- 

  1. ॐ हनुमते नमः स्वाहा
  2. ॐ अन्जनीसूनवे नमः स्वाहा
  3. ॐ वायुपुत्राय नमः स्वाहा
  4. ॐ महाबलाय नमः स्वाहा
  5. ॐ रामेष्टाय नमः स्वाहा
  6. ॐ फाल्गुनसखाय नमः स्वाहा
  7. ॐ पिंगाक्षाय नमः स्वाहा
  8. ॐ अमितविक्रमाय नमः स्वाहा
  9. ॐ उदधिक्रमणाय नमः स्वाहा
  10. ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः स्वाहा
  11. ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः स्वाहा
  12. ॐ दशग्रीवदर्पहाय नमः स्वाहा


लाभ:-
  1. इन १२ नामों से आहुति देने वाले को लक्ष्मी की प्राप्ति होती है |
  2. आपत्ति के समय भैंसा गूगल की धूप लगाकर पाठ करे तो संकट से मुक्ति मिले |
  3. भूत प्रेत को हटायें -
  4. पूर्वोक्त रीति से भूतग्रस्त व्यक्ति को सामने बिठाकर आहुति दे और वही विभूति उसके शरीर में लगाये तथा थोड़ी सी पानी में मिलकर पिलाये | इससे प्रेतबाधा शांत होती है | और अभूतपूर्व सुरक्षा का अनुभव होता है |
  5. मानसिक अशांति को दूर करने के लिए गोघृत का दीप लगाकर उत्तरदिशा में मुह करके रात ११ बजे से इन नामों का पाठ हनुमत्प्रतिमा के समक्ष करे |
  6. भयविनाश के लिए भी यह अचूक प्रयोग है |                                                                                              
जय श्रीराम

2 comments:

  1. "jai bolo hanuman ki" every one must read hanuman chalisa dairly

    ReplyDelete
  2. Awesome Post Admin.Jai Hanuman.Reading hanuman chalisa every day gives you Strength and power to you.Jai Sree Ram.

    ReplyDelete