- प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त अथवा श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है|
- शनिवार के दिन कच्ची धानी का सरसौं का तेल में गुलगुले तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी सभी बाधाएं शांत हो जाएंगी तथा धन लाभ होगा।
- प्रत्येक पूर्णिमा हवन कर सकें तो बहुत ही शुभ है | इतना करें की किसी कंडे(गोहा)अथवा उपले पर अग्नि प्रजव्लित कर ॐ के उच्चारण से १०८ आहुति दें|यह आपकी धार्मिक भावना को जताता है|
- प्रत्येक गुरुवार को हल्दी को पानी में घोलकर पूरे घर में छींटे देने से घर में बरकत होती है।
- एक पात्र में जल लेकर उसमें कुंकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर नियमित रूप से चढ़ाएं।
- प्रात: उठ कर गृह लक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा जल डाले तो माँ लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है|
------------------------------------------------
- सुबह उठते ही अपने दोनों की हथेलियों को देखें तथा तीन बार चूमें। इसके बाद ही कोई काम करें।
- प्रत्येक सप्ताह घर में फर्श पर पोचा लगते समय थोडा सा समुंदरी नमक मिला लिया करें ऐसा करने से घर में होने वाले झगरे कम होते हैं| - आप अपने निवास में कुछ कच्चा स्थान अवश्य रखें|
- घर के मुख्य द्वार पर सफेद आंकड़े का पौधा लगाने से उस घर में धन का अभाव नहीं रहता।
- महीने में दो बार किसी भी दिन उपले पर थोड़ी सी लोबान रख कर उसके धुएं को पूरे घर में घुमाएं|
- यदि संभव हो तो यह घर के मध्य स्थान में रखें तुलसी का पौधा, तो फिर आपके कार्यों में कोई भी रूकावट नही आ सकती|
- कभी भी किसी को दान दें तो उसे घर की देहली में अन्दर न आने दें,दान घर की देहली के अन्दर से ही करें|
- व्यय भाव में अशुभ ग्रह की स्थिति भी दरिद्रता का कारक होती है। बारहवें भाव के स्वामी ग्रह का दान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके व्यय में कमी आती है।
- आप जब भी घर वापिस आयें तो कभी खली हाथ न आयें | यदि आप बाज़ार से कुछ लेने की स्थिति में नही हैं तो रास्ते से एक कागज़ का टुकड़ा उठा लायें |
------------------------------------------------
- यदि नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुते को दें तो आपके भाग्य के द्वार खोलने से कोई नही रोक सकता|
- गाय को रोटी खिलाएं तो उसकी कुंडली के सभी ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं।
- मछलियों को आटे की गोलियां देने पर पुरानी संपत्ति पुन: प्राप्त होने के योग बनते हैं।
- कुत्ते को रोटी नियमित रूप से खिलाने से दुश्मनों का भय नहीं सताता है।
- पक्षियों को प्रतिदिन को दाना (चावल, गेहूं, दाल) अवश्य डालना चाहिए। व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप)
- चींटियों को शकर और आटा डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है।
------------------------------------------------
- घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
- पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और उन पर श्रीराम का नाम लिखें। राम नाम लिखने के लिए चंदन का उपयोग किया जा सकता है। यह काम पीपल के नीचे बैठकर करेंगे तो जल्दी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। राम नाम लिखने के बाद इन पत्तों की माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें।
- प्रमोशन के लिए काली उड़द दही में मिलाकर सिराहने रखकर सोते हैं। अगली सुबह इसे नदी में फेंकने का टोटका करते हैं।
- जिसके शरीर में किसी भूत-प्रेत की आत्मा का वास है, यदि लहसुन के रस में हींग को घोलकर उसकी आंख में काजल की मोती लगा दी जाय अथवा नाक में उसे सूंघा दिया जाय तो ऊपरी बाधा तुरंत शरीर से निकल जाती है।
------------------------------------------------
दुर्भाग्य दूर करने के लिए अचूक टोटके / उपाय
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #1
आटे का दिया, १ निम्बू , ७ लाल मिर्च, ७ लड्डू, २ बत्ती, २ लोंग, २ बड़ी इलायची, बङ या केले के पत्ते पर ये सारी चीजें रख दें | रात्रि १२ बजे सुनसान चौराहे पर जाकर पत्ते को रख दें व जब घर से निकले तब यह प्रार्थना करें -
"हे दुर्भाग्य, संकट, विपत्ती आप मेरे साथ चलें"
और पत्ते को रख दें | फिर प्रार्थना करें -
"मैं विदा हो रहा हूँ | आप मेरे साथ न आयें, चारों रास्ते खुले हैं आप कहीं भी जायें" |
एक बार करने के बाद एक दो महीने देखें, उपाय लाभकारी है| श्रद्धा से करें |
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #2
व्यापार, विवाह या किसी भी कार्य के करने में बार-बार असफलता मिल रही हो तो यह टोटका करें-
सरसों के तैल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूये, सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात्रि में किसी चौराहे पर रखें और कहें -“हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूँ कृपा करके मेरा पीछा ना करना।´´ सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #3
बुधवार शाम को एक नर एक मादा तोता लेकर पह्ले अपना मन्नत कहे कि "हे तोता जैसे हम तुम्हे आजाद कर रहे है उस तरह आप हमे भी बंधनों से आजाद करे" फ़िर दोनो तोते को अपने हाथो से आजाद कर दे|
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #4
शनिवार के दिन आठ नंबर का जूता (लैदर का) शनि का दान मांगने वाले को ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ आठ बार कहकर दें।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #5
यदि आपको धन की परेशानी है, नौकरी मे दिक्कत आ रही है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश में है तो यह उपाय कीजिए : किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए ! लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें ! उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें ! इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें ! शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें ! जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा !
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #6
तीन पके हुए नीबू लेकर एक को नीला एक को काला तथा तीसरे को लाल रंग कि स्याही से रंग दे ।अब तीनो नीबुओं पर एक एक साबुत लौंग गांड दे । इसके बाद तीन मोटी चूर के लड्डू लेकर तथा तीन लाल पीले फूल लेकर एक रुमाल में बांध दे अब प्रभावित ब्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते जल में प्रवाहित कर दे प्रवाहित करते समय आस पास कोई खड़ा ना हो
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #7
सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएँ। फिर माता सीता से एक श्वास में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएँ। इस प्रकार कुछ दिन करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है|
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #8
पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य में वृद्धि होती है। सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले इस टोटके को करना है। एक रोटी लें। इस रोटी को अपने ऊपर से 31 बार ऊसार लें। प्रत्येक बार वारते समय इस मन्त्र का उच्चारण भी करें।
"ऊँ दुभाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नम:"
बाद में यह रोटी कुत्ते को खिला दें अथवा बहते पानी में बहा दें। यह अद्भुत प्रयोग है। इसके बाद आप देखेंगे कि किस्मत के दरवाजे आपके लिए खुल गए हैं। पूर्ण आस्था से यह टोटका करने पर शीघ्र लाभ होता है।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #9
पांच किलो आटा एवं सवासवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। तीन गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #10
शनिवार को सायंकाल उड़द के दो साबुत दाने लेकर उनपर थोडा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे २१ दिन तक नित्य रखे ,ध्यान रहे की वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखे |
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #11
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बुधवार शाम को एक किलो जॊ को पांच किलो दूध में धो कर बहते जल में प्रवाहित करे
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #12
बुधवार शाम को शेर (मिटटी का) के गले में चुन्नी बांध कर उसके कान में अपनी मन्नत कह कर माँ दुर्गा के पास रख दे
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #13
ध्यान रहे झाड़ू पर जाने-अनजाने पैर नहीं लगने चाहिए, इससे महालक्ष्मी का अपमान होता है।
- झाड़ू हमेशा साफ रखें।
- ज्यादा पुरानी झाड़ू को घर में न रखें।
- झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए।
- शनिवार को पुरानी झाड़ू बदल देना चाहिए।- शनिवार के दिन घर में विशेष साफ-सफाई करनी चाहिए।
- घर के मुख्य दरवाजा के पीछे एक छोटी झाड़ू टांगकर रखना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
how to remove the bad time in life
ReplyDeletethanks for info and nice one
ReplyDelete