Wednesday, August 3, 2016

काले तिल के ये उपाय करने से दूर होता है दुर्भाग्य

उपाय 1
हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर "ऊँ नम: शिवाय" मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।
उपाय 2
कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।
उपाय 3
दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।
उपाय 4
काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।
उपाय 5
हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
उपाय 6
हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि के दोष शांत होते हैं। पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं।
उपाय 7 
शनि दोषों और राहु-केतु के दोषों से बचने के लिए हर शनिवार नहाने के पानी में थोड़े से काले मिलाएं और फिर उस जल से स्नान करें। ज्योतिष की पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस उपाय से शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है। 
उपाय 8
घर में सुख-शांति नहीं रहती हो और हमेशा वाद-विवाद होते रहते हों तो ये उपाय करें। उपाय के अनुसार शनिवार को किसी पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें काले तिल के तीन दाने डाल दें। यह उपाय हर शनिवार करें तो घर में वाद-विवाद कम हो सकते हैं। महीने में कम से कम दो बार करें ये उपाय 
उपाय 9
यदि आप शनि दोषों की कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो शनिवार के दिन किसी पीपल पर सफेद कपड़े का झंडा लगाएं। यह उपाय धन संबंधी कार्यों में शुभ फल प्रदान कर सकता है।
उपाय 10
किसी भी शनिवार की शाम को खड़ी उड़द के एक दाने पर थोड़ा सा दही और सिंदूर लगाएं और उसे किसी भी पीपल के नीचे रख आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें। यह उपाय शनिवार से ही शुरू करना चाहिए। हर शनिवार यह उपाय करते रहें। निकट भविष्य में शनि कृपा से धन संबंधी कार्यों में लाभ मिल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment